
ए पी जे अब्दुल कलाम अनमोल कथन – A P J Abdul Kalam Quotes in Hindi
हम नीचे विद्यार्थियों के लिए उनकी आवश्यकता और जरुरत के अनुसार विभिन्न शब्द सीमाओं में ए पी जे अब्दुल कलाम अनमोल कथन, A P J Abdul Kalam Quotes in Hindi. भारत रत्न Dr. APJ Abdul Kalam एक ऐसी सख्शियत जिसने अपना पूरा जीवन देश सेवा में लगा दिया। जहाँ बतौर “वैज्ञानिक” उन्होंने देश को मिसाइल टेक्नोलॉजी में विश्व स्तरीय बना दिया वहीँ एक राष्ट्रपति के रूप में करोडों हिन्दुस्तानियों को सपने देखने और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा दी। आइये आज हम इस महान देशभक्त, लेखक व वैज्ञानिक के अनमोल विचार जानते हैं।
ए पी जे अब्दुल कलाम अनमोल कथन
मैं अपने बचपन के दिन नही भूल सकता, मेरे बचपन को निखारने में मेरी माँ का विषेश योगदान है। उन्होने मुझे अच्छे-बुरे को समझने की शिक्षा दी। छात्र जीवन के दौरान जब मैं घर-घर अखबार बाँट कर वापस आता था तो माँ के हाँथ का नाश्ता तैयार मिलता। पढाई के प्रति मेरे रुझान को देखते हुए मेरी माँ ने मेरे लिये छोटा सा लैम्प खरीदा था, जिससे मैं रात को 11 बजे तक पढ सकता था। माँ ने अगर साथ न दिया होता तो मैं यहां तक न पहुचता।
एक बेहद गरीब परिवार से होने के बावजूद अपनी मेहनत और समर्पण के बल पर बड़े से बड़े सपनो को साकार करने का सबसे बड़ा प्रमाण हैं अब्दुल कलाम
शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का। Click To Tweet जब बच्चे १५,१६, या १७ साल के होते हैं तब वे तय करते हैं कि उन्हें डॉक्टर, इंजिनियर या राजनीतिज्ञ बनना है या मंगल ग्रह या चंद्रमा पे जाना है, और ये वो समय होता है जब आप उन पर काम कर सकते हैं। आप उन्हें अपने सपनो को आकार देने में मदद कर सकते हैं। Click To Tweet जब हम बाधाओं का सामना करते हैं, हम अपने साहस और फिर से खड़े होने की ताकत के छिपे हुए भण्डार को खोज पाते हैं, जिनका हमें पता नहीं होता कि वो हैं। और केवल तब जब हम असफल होते हैं हैं एहसास होता है कि संसाधन हमेशा से हमारे पास थे। हमें केवल उन्हें… Click To Tweetए पी जे अब्दुल कलाम अनमोल वचन
ए पी जे अब्दुल कलाम अनमोल कथन “सिद्धांत”
- जो लोग जिम्मेदार, सरल, ईमानदार एवं मेहनती होते हैं, उन्हे ईश्वर द्वारा विशेष सम्मान मिलता है। क्योंकि वे इस धरती पर उसकी श्रेष्ठ रचना हैं।
- किसी के जीवन में उजाला लाओ।
- दूसरों का आशीर्वाद प्राप्त करो, माता-पिता की सेवा करो, बङों तथा शिक्षकों का आदर करो, और अपने देश से प्रेम करो इनके बिना जीवन अर्थहीन है।
- देना सबसे उच्च एवं श्रेष्ठ गुणं है, परन्तु उसे पूर्णता देने के लिये उसके साथ क्षमा भी होनी चाहिये।
- कम से कम दो गरीब बच्चों को आत्मर्निभर बनाने के लिये उनकी शिक्षा में मदद करो।
- सरलता और परिश्रम का मार्ग अपनाओ, जो सफलता का एक मात्र रास्ता है।
- प्रकृति से सीखो जहाँ सब कुछ छिपा है।
- हमें मुस्कराहट का परिधान जरूर पहनना चाहिये तथा उसे सुरक्षित रखने के लिये हमारी आत्मा को गुणों का परिधान पहनाना चाहिये।
- समय, धैर्य तथा प्रकृति, सभी प्रकार की पिङाओं को दूर करने और सभी प्रकार के जख्मो को भरने वाले बेहतर चिकित्सक हैं।
- अपने जीवन में उच्चतम एवं श्रेष्ठ लक्ष्य रखो और उसे प्राप्त करो।
- प्रत्येक क्षण रचनात्मकता का क्षण है, उसे व्यर्थ मत करो।
A P J Abdul Kalam Quotes in Hindi – ए पी जे अब्दुल कलाम अनमोल कथन
अगर आप A P J Abdul Kalam Quotes in Hindi, ए पी जे अब्दुल कलाम अनमोल कथन, ए पी जे अब्दुल कलाम अनमोल कथन सिद्धांत, ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर निबंध, ए पी जे अब्दुल कलाम निबंध इन हिंदी, ए पी जे अब्दुल कलाम बेस्ट कोट्स इन हिंदी , ए पी जे अब्दुल कलाम जी पर निबंध हिंदी लैंग्वेज, पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर निबंध, Ex President par Essay on Dr. A.P.J Abdul Kalam in hindi, Essay on Dr. A.P.J Abdul Kalam in Hindi for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12th, विश्व मानक दिवस पर निबंध 2018 ढूंढ रहे है तो यह आसानी से प्राप्त कर सकते है |
A P J Abdul Kalam Quotes in Hindi
A P J Abdul Kalam Quotes
तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक अपनी तय की हुई जगह पे ना पहुँच जाओ- यही, अद्वितीय तुम हो। ज़िन्दगी में एक लक्ष्य रखो, लगातार ज्ञान प्राप्त करो, कड़ी मेहनत करो, और महान जीवन को प्राप्त करने के लिए दृढ रहो। Click To Tweet उत्कृष्टता एक सतत प्रक्रिया है कोई दुर्घटना नहीं। Click To Tweet पक्षी अपने ही जीवन और प्रेरणा द्वारा संचालित होता है। Click To Tweet शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता, और भविष्य को आकार देता है। अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद रखते हैं, तो मेरे लिए ये सबसे बड़ा सम्मान होगा। Click To Tweet असली शिक्षा एक इंसान की गरिमा को बढ़ाती है और उसके स्वाभिमान में वृद्धि करती है। यदि हर इंसान द्वारा शिक्षा के वास्तविक अर्थ को समझ लिया जाता और उसे मानव गतिविधि के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाता, तो ये दुनिया रहने के लिए कहीं अच्छी जगह होती। Click To Tweet
[…] ए पी जे अब्दुल कलाम अनमोल कथन – A P J Abdul Kala… […]
[…] भाषण, निबंध, कविता आदि। Indian Army Day par kavita in Hindi, ए पी जे अब्दुल कलाम अनमोल कथन, A P J Abdul Kalam Quo… ढूंढ रहे है तो यह से प्राप्त कर सकते […]