
बसंत पंचमी पर शायरी – Basant Panchami par Shayari in Hindi
बसंत पंचमी पर शायरी:- बसंत पंचमी हिन्दुओ का एक बहुत ही महत्तवपूर्ण त्यौहार है, इस दिन विद्या की देवी माँ सरस्वती जी की पूजा की जाती है, बसंत पंचमी को ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती का जन्मदिवस माना जाता है. यह भारत ६ ऋतुओ में से एक ऋतू है. माना जाता है की जब फूलों पर बहार आ जाती है व खेतों में सरसों का सोना चमकने लगता है, आज हम इस दिन के उपलक्ष्य में आपके साथ इस पोस्ट “बसंत पंचमी पर शायरी – Basant Panchami par Shayari in Hindi” के माध्यम से बसंत पंचमी पर शायरी हिंदी में शेयर कर रहे है जिसे आप अपने प्रियजनो के साथ आसानी से सांझा कर सकते है.
कमल पुष्प पर आसीत माँ देती ज्ञान का सागर माँ कहती कीचड़ में भी कमल बनो अपने कर्मो से महान बनो बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ Click To Tweet
इस दिन जौ और गेहूँ की बालियाँ खिलने लगतीं है, साथ ही साथ आमों के पेड़ों पर बौर आ जाता और हर तरफ़ रंग-बिरंगी तितलियाँ मँडराने लगतीं है जब हम बसंत ऋतू का त्यौहार मनाते है । वसंत ऋतु का स्वागत करने के लिए माघ महीने के पाँचवे दिन एक बड़ा जश्न मनाया जाता है |
बसंत पंचमी पर शायरी इन हिंदी
पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग, रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग। आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग। बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। हैप्पी बसंत पंचमी। Click To Tweet
मां सरस्वती का वरदान हो आपको,
हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको।
किताबों का साथ हो, पेन पर हाथ हो कॉपिया आपके पास हो, पढाई दिन रात हो ज़िंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो हैप्पी बसंत पंचमी Click To Tweet
Basant Panchami par Shayari in Hindi
लेके मौसम की बहार आया बसंत ऋतू का त्यौहर आओ हम सब मिलके मनाएं दिल में भरकर उमंग और प्यार बसंत पंचमी की बधाई Click To Tweet
पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं हैप्पी बसंत पंचमी Click To Tweetसरस्वती हो आपके साथ मे,
मिले माँ का आशीर्वाद हर दिन,
मुबारक़ हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन।
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनायें!
सहस शील हृदय में भर दे जीवन त्याग से भर दे संयम सत्य स्नेह का वर दे माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे बंसत पंचमी की शुभकामनाएं Click To Tweet
बसंत पंचमी पर शायरी हिंदी में
यह त्यौहार शरद ऋतू की विदाई का संकेत होता है और बसंत ऋतू आने का सन्देश होता है यदि आप शायरियो का माध्यम से अपने मित्रो, सम्बन्धियो को इस दिन की शुभकामनाएं देना चाहे तो हम आपको किस तरह से आप शुभकामनाएं भेजे इस दिन हरे भरे खेतो में सरसो के फूल अपनी पीली-पीली आभा के साथ झूमने लगते है लोग ख़ुशी से झूमने लगते है मधुमक्खियां अपने छत्ते से बहार आ जाती है इस दिन पतंग भी उड़ाई जाती है और इस दिन विद्या की देवी सरस्वती माँ की वंदना होती है बसंत ऋतू पर शायरी 2019.
उड़ जाते है रंग, किताबों में दबे फूलों के भी, आसमान में कई रंग, बिखराए जाती है एक पतंग, आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। हैप्पी बसंत पंचमी। Click To Tweet
****बसंत पंचमी पर शायरी हिंदी फोन्ट में****
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है , पतझड बसंत में बदल ही जाता हे , मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना समय कैसा भी गुजर ही जाता है… Click To Tweet
****Basant Panchami par Shayari****
फूलों की वर्षा,
शरद की फुहार,
सूरज की किरणे,
खुशियों की बहार,
चन्दन की खुशबु,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको,
बसंत पंचमी का त्योहार।
हैप्पी बसंत पंचमी।
Basant Panchami par Shayari in Hindi 2019
वीणा लेकर हाथ मे,
सरस्वती हो आपके साथ मे,
मिले माँ का आशीर्वाद आपको हर दिन,
हर बार हो मुबारक़ आपको सरस्वती पूजा का ये दिन
लो बसंत फिर आई, फूलों पर रंग लायी, बजे जल तरंग मन पर उमंग छायी लो वसंत फिर आई। Click To Tweet
माँ सरस्वती का बसंत है त्योंहार
आपके जीवन में आये सदा बहार
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल
हर काम आपका हो जाये सफल..
बसंत ऋतू पर शायरी

बसंत पंचमी पर शायरी – Basant Panchami par Shayari in Hindi
वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में मिले मां आर्शीवाद आपको हर दिन, हर वार हो मुबारक बसंत पंचमी का त्यौहार बंसत पंचमी की शुभकामनाएं। Click To Tweet
लेकर मौसम की बहार
आया बसंत ऋतू का त्योहार
आओ हम सब मिलके मनाये
दिल में भर के उमंग और प्यार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी बसंत पंचमी….
सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्यौहार, जीवन में लायेगा ख़ुशी अपार, सरस्वती विराजे आपके दवार, शुभ कामना हमारी करे स्वीकार | Click To Tweet
****बसंत पंचमी पर शायरी****
Basant Panchami par Shayari Hindi Mein
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार जीवन में खुशी लाएगा अपार सरस्वती विराजे आपके द्वार शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। Click To Tweet
****बसंत पंचमी पर शायरी हिंदी लैंग्वेज में****
फूलों की वर्षा,
शरद की फुहार,
सूरज की किरणे,
खुशियों की बहार,
चन्दन की खुशबु,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको,
बसंत पंचमी का त्योहार।
हैप्पी बसंत पंचमी।
इस से पहले के शाम हो जाए, मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाए, और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए, आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। हैप्पी बसंत पंचमी। Click To Tweet
****Basant Panchami par Shayari in Hindi****
अगर आप बसंत पंचमी पर शायरी, बसंत पंचमी पर शायरी हिंदी में, बसंत पंचमी पर शायरी इन हिंदी, बसंत ऋतू पर शायरी, बसंत ऋतू पर शायरी इन हिंदी, बसंत ऋतू पर शायरी हिंदी में, Basant Panchami par Shayari 2019, Basant Panchami par Shayari in hindi, Basant Panchami par Shayari hindi me, Basant Panchami par Shayari in hindi, saraswati maa par shayari, Indian Army par status आदि ढूंढ रहे है तो यहां से प्राप्त कर सकते है |
बसंत पंचमी पर शायरी
ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना, जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा लेना, ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे, वर्ना बसंत पंचमी में एक पतंग मेरे नाम का भी उड़ा लेना। बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। हैप्पी बसंत पंचमी। Click To Tweet
हल्के-हल्के से हो बादल खुला-खुला सा हो आकाश मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम बसंत पंचमी की शुभकामनाएं Click To Tweetसहस शील हृदय में भर दे
जीवन त्याग से भर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे!
Basant Panchami par Shayari 2019

बसंत ऋतू पर शायरी
जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग बसंत पंचमी की बधाई Click To Tweetसूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है,
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना,
समय कैसा भी हो गुज़र ही जाता है!