
भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश – Bhaiya Dooj Wishes in Hindi 2018
Bhaiya Dooj Wishes in Hindi:-भाई दूज का पर्व दीपावली के तीसरे दिन मनाया जाता है। इस दिन विवाहिता बहनें भाई बहन अपने भाई को भोजन के लिए अपने घर पर आमंत्रित करती है, पूजन अर्चन कर भाई को प्रेम पूर्वक भोजन कराती है। बहन अपने भाई को तिलक लगाकर, उपहार देकर उसकी लम्बी उम्र की कामना करती है। भाई दूूज से जुड़ी कुछ मान्यताएं हैं जिनके आधार पर अलग-अलग क्षेत्रों में इसे अलग-अलग तरह ये मनाया जाता है। आज में आपके साथ इस पोस्ट भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, Bhaiya Dooj Wishes in Hindi 2018 के माध्यम से भाई दूज पर कुछ मैसेज व् संस शेयर कर रहा हु | जिसे आप अपने भाई बहनो, रिश्तेदारों, प्रियजनों के साथ आसानी से शेयर व् सांझा कर सकते है|
Bhaiya Dooj Wishes in Hindi
धनवंतरी आरोग्य दे
दीप चतुर्दशी संकलप शक्ति दे
दीपावली सम्पति और वैभव दे
राम राम संपर्क व कीर्ति दे
भाई दूज भाई-बहिन का प्यार
बहिन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशिया अपार
हैप्पी भाई दूज
बहन लगाती तिलक,
फिर हैं खिलाती
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती
भाई बहन का ये रिश्ता ना पड़ें कभी लूज़
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको
Bhaidooj ka ye din bada khaas hai
Man mein aastha, aur saccha vishwas hai
Khush rahe yu hi, behena tu
Iss bhai ke mann mein, bas yahi aas hai.
Happy Bhai Dooj.
भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,
तुम मुझे कुछ तोह कमीशन दो…!!!
भाई दूज की आप सब को बधाईयाँ !!
कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिये……….
बड़ी हो तो माँ- बाप से बचाने वाली.
छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली………
बड़ी हो तो चुपचाप हमारे पाँकेट मे पैसे रखने वाली,
‘छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल लेने वाली……
छोटी हो या बड़ी,
छोटी- छोटी बातों पे लड़ने वाली,
एक बहन होनी चाहिये…….
बड़ी हो तो, गलती पे हमारे कान खींचने वाली,
छोटी हो तो अपनी गलती पर,
साँरी भईया कहने वाली…
खुद से ज्यादा हमे प्यार करने वाली एक बहन होनी चाहिये…. ….॥
भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!!
भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश छोटी बहन के लिए
अगर आप भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, Bhaiya Dooj Wishes in Hindi, भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, Happy Bhai dooj Quotes in Hindi 2018, Happy bhai dooj wishes In Hindi for brother sister and siblings, Dhanteras Quotes in Hindi For facebook and whatsapp. Happy bhai dooj wishes and status In Hindi for facebook and whatsapp, Karwa Chauth Par Kavita in Hindi, भाई दूज पर कविता, भाई दूज पर कविता हिंदी में, Happy dhanteras Special Quotesin Hindi 2018, भाई दूज पर शायरी हिंदी में 2018, भाई दूज शायरी बहन भाई के लिए, भाई दूज पर कविता 2018 इन हिंदी लैंग्वेज, ढूंढ रहे है तो यह से प्राप्त कर सकते है|
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ;
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ;
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ;
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
भाई दूज की शुभ कामनायें!
एक #बहन का प्यार किसी भी #भाई के लिए सबसे बड़ी #दौलत हैं,
सब #खर्च हो जाता हैं पर #प्यार के वह #ख़ज़ाने याद रहते हैं…!
Happy Bhaiya Dooj Wishes in Hindi 2018
खुशनसिब है वो #भाई जिसके #सर पर #बहन का हाथ होता है,
चाहे कुछ भी #हालात हो, ये #रिस्ते हमेशा #साथ होता है..!!
अभी नहीं आये तो चली जाऊंगी मैं
फिर शायद ना कभी लौट के आ पाऊंगी मैं
माना के तू दूर है बॉर्डर पर कहीं
मगर तेरे बिन ना तेरा घर छोड़ पाऊंगी मैं
Happy Bhai Dooj 2018
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ
भाई दूज के त्योहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ
Happy Bhai Dooj 2018
Happy Bhaiya Dooj Wishes in Hindi for brother

भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश – Bhaiya Dooj Wishes in Hindi 2018, भाई दूज पर कोट्स इन हिंदी 2018 – Happy Bhai Dooj Quotes in Hindi 2018
क्या खूब उसकी चाल-ढाल है
वो देखने में भी बेमिसाल है
अपने भाई की क्या तारीफ करूं मैं
वो लड़का तो सबसे कमाल है
Happy Bhai Dooj
बहन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार
Happy Bhai Dooj
[…] […]
[…] […]