
दुर्गा अष्टमी पर शुभकामनाये – Durga Ashtami Wishes in Hindi 2018
क्या मांगू में माँ से मुझे है सब कुछ मिला,अरे खुशकिस्मत हूँ में जो मुझे दुर्गा अष्टमी के रूप में माँ दुर्गा की आराधना करने का मौका मिला.आपके चेहरे पर मुस्कान रहे इतनी के खुशियों की न रहे कोई कमी मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को मुबारक हो दुर्गा अष्टमी.यह महानं पर्व माँ वैष्णो और सभी नव देवी के आशीर्वाद से बनाया जाता है. अगर आप दुर्गा अष्टमी पर शुभकामनाये, Durga Ashtami Wishes in Hindi 2018 ढूंढ रहे है तो यह से प्राप्त कर सकते है.आशा करता हूँ सभी देविया आप सभी को सुख समृद्धि दे. आपके जीवन में खुशहाली लाये.
दुर्गा अष्टमी पर शुभकामनाये
माँ दुर्गा तेरी जय हो !
महिषासुर मर्दानी तेरी जय हो !!
रक्त बीज नाशिनी तेरी जय हो !!!
** Happy DURGA Ashtami **
“देवी के कदम आपके घर में आये
आप खुशहाली से नहाये
परेशानिया आपसे आँखें चुराए
दुर्गा अष्टमी की आपको शुभकामनाएं”
क्या मांगू में माँ से मुझे है सब कुछ मिला, अरे खुशकिस्मत हूँ में जो मुझे दुर्गा अष्टमी के रूप में माँ दुर्गा की आराधना करने का मौका मिला. आपके चेहरे पर मुस्कान रहे इतनी के खुशियों की न रहे कोई कमी मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को मुबारक हो… Click To Tweet
माँ भरती झोली खाली माँ अम्बे वैष्णो वाली माँ संकट हरने वाली माँ विपदा मिटाने वाली माँ के सभी भक्तो को दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं Click To Tweetलाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको दुर्गा अष्टमी का त्यौहार
पहले माँ की पूजा,
सब कुछ उसके बाद,
आपके साथ सदा रहे माँ का आशीर्वाद.
Happy दुर्गा अष्टमी
माँ की आराधना का ये पर्व हैं, माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं, बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं, भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं शुभ दुर्गा अष्टमी Click To Tweetकुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार
सुख संपत्ति मिले आपको अपार
मेरी ओर से दुर्गा अष्टमी की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार
माता आयी है, खुशियों के भंडार लायी है
सच्चे दिल से तो मांग कर देखो
माँ की तरफ से कभी ना नहीं होगी
तो प्रेम से बोलो “जय माता दी”हैप्पी दुर्गा अष्टमी
जय माँ दुर्गा, माँ आपकी हर मनोकामना पूरी करें, आपकी लाइफ की सब Problems Solve हो जाये. Wishes u Very Durga Ashtami Click To Tweet
Durga Ashtami Wishes in Hindi 2018 – दुर्गा अष्टमी पर शुभकामनाये
अगर आप Durga Ashtami Wishes in Hindi, दुर्गा अष्टमी पर शुभकामनाये, राम नवमी पर शायरी हिंदी में 2018, Durga Ashtami Wishes in Hindi 2018, Ram Navami Shayari in Hindi 2018, राम नवमी पर शायरी, Ram Navami Shayari in Hindi, अग्रसेन जयंती पर शुभकामनाये 2018, अग्रसेन जयंती पर कविता 2018, Maharaja Agarsen Jayanti par kavita in Hindi, Maharaja Agarsen Jayanti par kavita in Hindi For Whatsapp or Facebook 2018, महाराज अग्रसेन जयंती स्पीच 2018, अग्रसेन जयंती पर शुभकामनाये, इन हिंदी लैंग्वेज, ढूंढ रहे है तो यह से प्राप्त कर सकते है| आशा करता हूँ आपको मेरी पोस्ट पसंद आएगी|
Durga Ashtami Wishes in Hindi
लाल रंग की चुनरी से
सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ संसार
माँ आये आपके द्वार
मुबारक हो आपको
दुर्गा अष्टमी का त्यौहार
माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपके मन की हर मुराद पूरी हो, आप अच्छे काम की और बड़े, अपने घर वालो का नाम रोशन करे Click To Tweet
खुशियाँ और आपका जनम जनम का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर आपकी हसी की बात हो.
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सर पर माँ दुर्गा का हाथ हो.
Jai Maa Durga ” Happy Durga Ashtami”
आया है माँ दुर्गा का त्यौहार माँ आप और आपके परिवार पर सदा अपनी कृपा बनाये रखे यही है दुआ हमारी आपको दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर बहुत बहुत बधाई Click To Tweet
आपके चेहरे पर मुस्कान रहे इतनी की,
खुशियों की न रहे कोई कमी
मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को
मुबारक हो दुर्गा अष्टमी..
लक्ष्मी का हाथ हो सरस्वती का साथ हो, गणेश का निवास हो, और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो ! Click To Tweet
चाँद की चांदनी,
बसंत की बहार,
फूलो की खुशबु,
अपनों का प्यार.
मुबारक हो आपको
NAVRATRI का त्योहार.
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार
खुशिया हो OverFlow,
मस्ती कभी न हो Low,
अपनों सुरूर छाया रहे,
दिल में भरी माया रहे,
शोहरत की हो बौछार,
ऐसा आए आपके लिए डांडिया का त्योहार,
**Happy Durga Puja**
आशीर्वाद बड़ो का, प्यार दोस्तों का दुआएँ सबकी,
करुणा माँ की दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनायेHappy Durga ashtami