
गुरु नानक शायरी हिंदी में – Guru Nanak Shayari in Hindi
“गुरु नानक शायरी हिंदी में:- गुरू नानक देव या नानक देव सिखों के प्रथम गुरू थे। गुरु नानक देवजी का प्रकाश (जन्म) पाकिस्तान के लाहौर जिले से 30 मील दक्षिण-पश्चिम में स्थित रायभोय ‘तलवंडी’ नामक स्थान पर 15 अप्रैल 1469 ई. को हुआ गुरू नानक देव जी के पिता श्री का नाम बाबा कालूचंद्र बेदी और माता जी का नाम त्रिपाता और इन्होने बालक रूपी गुरू नानक देव जी का नाम नानक रखा। आज इस शुभ अवसर पर में इस पोस्ट गुरु नानक शायरी हिंदी में, Guru Nanak Shayari in Hindi शेयर कर रहा हु | जिसे आप अपने मित्रो, प्रियजनों, रिश्तेदारों व् परिवारजनों के साथ आसानी से शेयर कर सकते है |
गुरु नानक शायरी हिंदी में
कभी भी किसी भी परिस्थिति में किसी का हक नही छिनना चाहिए | गुरु नानक जयंती की हार्दिक सुभकामनाएँ |
“गुरु नानक देव जी के सद्कर्महमे सदा दिखाएँगे राहवाहे गुरु के ज्ञान से,सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएँगे||गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
वाहे गुरु का आशीष मिले सदाऐसी कामना है हमारीगुरु की कृपा से आएगीहर घर मे खुशहाली||हैप्पी गुरु नानक जयंती !!
ज्यों कर सूरज निकल्या तारे छुपेहनेर प्लोवा मिटी ढूंढ जग चानन होवाकाल तान गुरु नानक आइया*** हार्दिक शुभकामनाए ***
Guru Nanak Shayari in Hindi
गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊँ मैं मोल ?लाख कीमती धन भला.. गुरु हैं मेरा अनमोल…हैप्पी गुरु पूर्णिमा
गुरु गोविन्द दोऊ खड़े का के लागूं पायं.बलिहारी गुरु आपने जिन गोविन्द दियो बताय..Thanks for being my Guru!
गुरु नानक जयंती के अवसर पर मेरे गुरु के चरणों में परनाम,मेरे गुरु जी कृपा राखियो तेरे ही अर्पण मेरे प्राण !आपसे से सीखा और जाना, आप को ही गुरु माना,सीखा सब आपसे हमने,
कलम का मतलब भी आपसे जानागुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटायाअंधकार गुरु ने सिखाया हमें,नफरत पर विजय हैं प्यार.गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ते है आप झूट क्या हैऔर सच क्या है ये बात समझते है आप जब सूझता नहींकुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते है आप…*** हैप्पी गुरु नानक जयंती ***
गुरु नानक देव के अनमोल उपदेश
- ईश्वर एक है.
- सदैव एक ही ईश्वर की उपासना करो।
- जगत का कर्ता सब जगह और सब प्राणी मात्र में मौजूद है.
- सर्वशक्तिमान ईश्वर की भक्ति करने वालों को किसी का भय नहीं रहता.
- ईमानदारी से मेहनत करके उदरपूर्ति करना चाहिए.
- बुरा कार्य करने के बारे में न सोचें और न किसी को सताएँ.
Guru Nanak Shayari in Hindi – गुरु नानक शायरी हिंदी में
अगर आप Guru Nanak Jayanti Quotes, Guru Nanak Jayanti Quotes in Hindi, Guru Nanak Jayanti Quotes in Punjabi,Guru Nanak Jayanti Shayari, Guru nanak Jayanti SMS Messages, गुरु नानक जयंती हिंदी संदेश, गुरु नानक जयंती शुभकामना संदेश, Guru Nanak Jayanti Wishes in Hindi 2018, गुरु नानक जयंती पर स्लोगन इन हिंदी, गुरु नानक जयंती पर स्लोगन हिंदी में, गुरु नानक जयंती पर स्पीच इन हिंदी, गुरु नानक जयंती पर कोट्स इन हिंदी, गुरु नानक जयंती पर स्लोगन, Guru Nanak Jayanti par slogan in hindi,Guru Nanak Jayanti par slogan, Guru Nanak Jayanti slogan for whatsapp आदि ढूंढ रहे है | तो यह से आसानी से प्राप्त कर सकते है | साथ ही साथ इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ आसानी से शेयर व् साँझा भी कर सकते है |
Guru Nanak Shayari in Hindi For Facebook
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से,
जीवन जीना हमें सिखाते।
*** हैप्पी गुरु नानक जयंती ***
तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना,
तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे,
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से।
अक्षर ज्ञान ही नहीं,
गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान,
गुरुमंत्र को कर आतमसात,
हो जाओ भबसागर से पार!
यह दुनिया कठिनाईयों से भरी है जिसे
खुद पर भरोसा होता है वही विजेता कहलाता है |
गुरु नानक जयंती की हार्दिक सुभकामनाएँ |
[…] वॉलपेपर, गुरु नानक जयंती हिंदी संदेश, गुरु नानक जयंती शायरी, Guru Nanak Jayanti Quotes आदि ढूंढ रहे है | तो यह से […]