
हनुमान जयंती शायरी 2020 – Hanuman Jayanti Shayari in Hindi 2020 | हनुमान जयंती शायरी इन हिंदी
हनुमान जयंती शायरी 2020 :- चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन भगवान हनुमान जी का जन्म हुआ था इसीलिए साल 2020 में हनुमान जयंती 08 अप्रैल की पड़ रही है | भगवान हनुमान जी का जन्म दिवस प्रत्येक वर्ष बड़े ही धूम धाम से सम्पूर्ण भारत में मनाया जाता है | जिसके लिए आप हनुमान जयंती की बेस्ट लेटेस्ट शायरियां इस पोस्ट हनुमान जयंती शायरी 2020, Hanuman Jayanti Shayari in Hindi 2020, हनुमान जयंती शायरी इन हिंदी के माध्यम से यहाँ से जान सकते है |
Hanuman Jayanti Shayari in Hindi 2020
“जिनको भगवान श्रीराम का वरदान है
गद्दाधारी जिनकी शान है
बजरंगी के नाम से जिनकी पहचान है
संकट मोचन वो वीर हनुमान है
जय श्रीराम जय हनुमान है |
“हनुमान जयंती की बधाई”
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे करते तुम भक्तों के सपने पूरे माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे राम-सीता को लगते सबसे प्यारे Click To Tweet
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
हनुमान जयंती शायरी 2020
हे वीर बजरंगी तेरी पूजा से हर बिगाड़ा काम होता है,
दर पर तेरे आते ही भक्तो का दूर अज्ञान होता है,
श्री रामजी के चरणों में हर किसी का ध्यान होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम पूर्ण होता है |
जय हनुमान ,जय श्रीराम
Happy Hnauman Jayanti
राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूँ अंजनी का लाल हूँ मैं, दुर्जनों का काल हूँ साधुजन के साथ हूँ मैं, निर्बलो की आस हूँ सद्गुणों का मान हूँ मैं, हां मैं हनुमान हूँ. Click To Tweet
मेरे दुश्मन कहते हैं तेरे पास ऐसा क्या है
जिससे तेरे नाम का ईतना आतंक फैला है
मैने कहा भाई मेरा ये दिल नरम है और दिमाग थोडा गरम है
बस बाकी सब मेरे बजरंगबली वीर हनुमान का करम है |
Hanuman Jayanti Shayari in Hindi
करूं मैं प्रभु विनती तुमसे बारम्बार
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार
महिमा तुम्हारी सब भक्त गाते हैं
नंगे पाँव तेरे दर पर सब धोक लगाते है ||
हनुमान जयंती की आपको ढेर सारी हार्दिक बधाई
पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमाना कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का वहीँ लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का. Click To Tweet
जसकी गर्जना से गरज उठे गगन सारा समुद्र छोड़ें चले अपना किनारा,
हिल जाए संसार सारा जब गूंजे जय श्रीराम वीर हनुमान का नारा |
जय श्री राम जय हनुमान
Happy Hanuman Jayanti 2020
हनुमान जयंती शायरी इन हिंदी 2020
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल.
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी, सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी, हे महावीर अब तो दर्शन दे दो, पूरी कर दो तुम कामना मेरी. Click To Tweet
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं, और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं। Click To Tweet
Hanuman Jayanti Shayari in Hindi – हनुमान जयंती शायरी इन हिंदी
अगर आप Hanuman Jayanti Shayari in Hindi 2020, हनुमान जयंती शायरी इन हिंदी, हनुमान जयंती पर शायरी, हनुमान जयंती पर शायरी हिंदी में, हनुमान जयंती पर शायरी इन हिंदी, हनुमान जयंती पर शायरी, हनुमान जयंती पर शायरी इन हिंदी, हनुमान जयंती पर शायरी हिंदी में, Hanuman Jayanti par Shayari 2020, Hanuman Jayanti par Shayari in hindi, Hanuman Jayanti par Shayari hindi me, Hanuman Jayanti par Shayari in hindi, saraswati maa par shayari, Indian Army par status आदि ढूंढ रहे है तो यहां से प्राप्त कर सकते है |
Hanuman Jayanti Shayari
पहने लाल लंगोटा
हाथ में है घोटा
दुश्मन का करते हैं नाश
भक्तों को नहीं करते निराश
हैप्पी हनुमान जयंती 2020
भूत-पिशाच निकट नही आवै, महावीर जब नाम सुनावै, नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा. Click To Tweet
जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी
करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन
क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन.
हनुमान जयंती शायरी
आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्रीहनुमान का
हनुमान जयंती 2020 की शुभकामना
मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये. Click To Tweet
ये दुनिया जो रचे वो भगवान है
संकट जो दूर करे वो हनुमान है
जिससे रूठे ये सारा संसार है
बजरंगी करते उससे प्यार है.