
Happy Karwa chauth Quotes 2018 – करवा चौथ कोट्स इन हिंदी 2018
Happy Karwa chauth Quotes 2018: हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष के चतुर्थी को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। यह त्योहार विवाहित स्त्रियों के लिए बेहद खास होता है। पति और पत्नी के प्रेम पर आधारित करवा चौथ का पर्व बहुत ही पावन पर्व होता है। करवा चौथ के पावन अवसर पर हिंदू धर्म की महिलायें अपने पति के लंबे उम्र की कामना हेतु पूरे दिन व्रत रखती है। इस दिन विधिवत पूजा पाठ करते हुए ईश्वर से अपने पति के सुख और लम्बी आयु की कामना करती है। हर पर्व की तरह करवा चौथ का भी अपना एक विशेष महत्व है। करवा चौथ पर अपनी पत्नी को खुश करने के लिए हम आपको Happy Karwa chauth Quotes, करवा चौथ कोट्स इन हिंदी कुछ शुभकामानाएं संदेश दे रहे हैं जिनको व्हाट्ससैप की सहायता से आप अपनी पत्नी को भेज सकते हैं।
Happy Karwa chauth Quotes
जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना
तुम और मैं कभी रूठे ना
हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे
हर पल की मिलकर खुशियां मनाएंगे
करवा चौथ आया है
खुशियां हजार लाया है
हर सुहागन ने चांद से
थोडा सा रूप चुराया है
जब तक न देखे पिया का ये चेहरा प्यारा
ना सफल होगा ये त्योहार हमारा
आपके बिना भी क्या है ये जीवन हमारा
जल्दी से आओ और अपनी प्यारी सूरत दिखाओ
और कर दो करवा चौथ व्रत सफल हमारा
Happy Karwa chauth
करवा चौथ का प्यारा है ये त्यौहार
जो लाये अपने साथ खुशियां हजार
दुआ है ये हमारी मनाये ये त्यौहार हर बार
और सलामत रहे आप और आपका पूरा परिवारHappy Karwa chauth
इन हवाओं के साथ ये फरमान भेजा है
सूरज की किरणों के साथ सलाम भेजा है
सबसे पहले मुबारक हो करवा चौथ आपको
ये हमने आपको पैगाम भेजा हैHappy Karwa chauth
करवा चौथ कोट्स इन हिंदी
चाँद की रोशनी ये पैगाम है लायी
आपके लिए मन में खुशिया है छाई
सबसे पहले आपको हमारे तरफ से
करवा चौथ की ढेर सारी बधाईHappy Karwa chauth
करवाचौथ तो बहाना है
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है कि कोई है
जो उसके इंतजार में दरवाजे पर
टकटकी लगाए रहती है पति के इंतज़ार में
सदा आँखें बिछाए रहती हैHappy Karwa chauth
आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं
कब तू आएगा पिया
अपने हाथों से पानी पिलाकर
कब गले लगाएगा तू पियाHappy Karwa chauth
सखी माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों में चुड़ियां खनकती रहें
पैरों की पायल झनकती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
आने वाला है करवा चौथ का त्योहार
सखी ऐसे ही सोलह श्रृंगार करती रहें
करवा चौथ कोट्स इन हिंदी – Happy Karwa chauth Quotes
अगर आप करवा चौथ कोट्स इन हिंदी, Happy Karwa chauth Quotes, Karwa Chauth Par Kavita in Hindi 2018, Karwa Chauth Par Kavita in Hindi, करवा चौथ पर कविता, Happy Karwa Chauth Status in Hindi 2018, karwa chauth status for friends, karwa chauth status for whatsapp, karwa chauth status for wife, karwa chauth status in punjabi, करवा चौथ पर कविता हिंदी में, करवा चौथ कविता हिंदी में, करवा चौथ कविता, करवा चौथस्टेटस 2018, करवा चौथ शायरी 2018, Happy Karwa Chauth Special Shayari in Hindi 2018, करवा चौथ पर शायरी हिंदी में 2018, karva chauth katha in hindi, करवा चौथ शायरी पति पत्नी के लिए, करवा चौथ की फोटो, करवा चौथ पर शुभकामनाये 2018, करवा चौथ पर कविता 2018 इन हिंदी लैंग्वेज, ढूंढ रहे है तो यह से प्राप्त कर सकते है| आशा करता हूँ आपको मेरी पोस्ट पसंद आएगी|
Happy Karwa chauth Quotes For Whatsapp
चाँद और सितारों से ये जग जगमगाया है
करवा चौथ का यह चाँद सबके मन भाया है
आज तो बस आपका इंतजार है
जल्दी से आ भी जाओ
अब तो चाँद भी निकल आया हैHappy Karwa chauth
पूरा दिन रखना है आज उपवास
पति जल्दी घर आये यही है आस
पति के हाथो जल पीकर
पूरा होगा अपना करवा चौथ का उपवास
सो आज मत करना हमे निराशHappy Karwa chauth
हर जनम का साथ मिले
ऐसा ही जीवन मुझे हर बार मिले
ना हो और कोई ख्वाहिश मेरी
करूं तुमको जब भी याद,
तुम हमेशा मेरे पास मिलेHappy Karwa chauth
करवा चौथ कोट्स इन हिंदी फॉर फेसबुक
सुख हो या दुःख हर पल साथ निभायेगें
एक जनम ही नहीं, हर जनम तेरा बनकर आयेंगे
करवा चौथ की आपको हमारी तरफ से ढेर सारी शुभकामनायेंHappy Karwa chauth
चांद की पूजा करके करती हूं मैं तेरी सलामती की दुआ,
तुझे लग जाए मेरी उमर, गम रहे हर पल तुझसे जुदाHappy Karwa chauth
प्रिया प्रेम व्रत है राखो
उत्सव पावन आयो रे
चरण पिया संसार म्हारो
पिया म्हारो प्यारो रे
शौर्य, यश, दीर्धायु,
है यही प्रार्थना
करवा चौथ आयो रेHappy Karwa chauth
Happy Karwa chauth Quotes 2018 – करवा चौथ कोट्स इन हिंदी 2018
[…] in Hindi 2018 Karwa Chauth Status in Hindi 2018 – करवा चौथ कोट्स 2018 Happy Karwa chauth Quotes 2018 – करवा चौथ कोट्स इन हिंदी… 28 Oct, 2018 Skip to […]