
रोज डे की शुभकामनाये 2019 – Rose Day Wishes in Hindi
रोज डे की शुभकामनाये :– प्रेमियों के लिए बड़ा ही ख़ास मौका होता है रोज डे अपनी प्रमिका को गुलाब का बहुत ही खूबशूरत फूल देने का रोज डे की शुभकामनाये 2019, Rose Day Wishes in Hindi, सांझा कर रहा हु जिसे आप अपने मित्रो और प्रियजनों के साथ आसानी से शेयर कर सकते है, यूं तो वेलेंटाइन डे (Valentine Day) खास तौर से युवा प्रेमियों के लिए बेहद ही खास होता है लेकिन अब धीरे-धीरे समय के साथ वेलेंटाइन डे का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। वेलेंटाइन वीक में सबसे पहला दिन आता है रोज डे जिसे प्रेमी और प्रेमिका बड़े खूबशूरत अंदाज में सेलेब्रेट करते है. Happy Rose Day
रोज डे की शुभकामनाये 2019
Happy Rose Day Wishes in Hindi
हुत खामोशी से भेजा था उसने मुझे एक खूबसूरत गुलाब ये क्या किया उसकी खुशबू ने अब शहर में उसका ही जिक्र हो रहा है। HaPpY RosE DaY Click To Tweetफूलो में हसीन गुलाब है,
पढ़ाई के लिए ज़रूरी किताब है,
दुनिया में हर सवाल का जवाब है,
अगर कोई तुमसे मेरे बारे में पूछे तो कहना वो लाजवाब है…
“तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है,
तेरे होने का अहसास मेरी साँसें बयां कर जाती है,
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा है,
जिन्हे देख फिर से वो खुशियां जबां हो जाती है.
रोज डे की शुभकामनाये
खिलता रहे ये चेहरा उस महकते गुलाब की तरह नाम और शख्सियत रोशन रहे खूबसूरत चांद की तरह गम हो तो भी मुस्कराते रहें कांटों के बीच फूलों की तरह हमारा क्या ठिकाना, कल न रहें दुनिया में आज की तरह।HaPpY RosE DaY Click To Tweetशाम की तन्हाई में डूब न जाना,
किसी की दोस्ती में हमसे रूठ न जाना,
दुआ करते है आपको आपकी मंजिल मिले,
पर उस मंजिल को पाकर हमें भूल न जाना…
दोस्ती का रिश्ता अनोखा है, ना गुलाब सा है न काँटों सा,
दोस्ती का रिश्ता तो उस डाली की तरह है जो गुलाब और कांटे,
दोनों को एक साथ जोड़े रखता हे, आखरी दम तक… Happy Rose Day..!
Rose Day Wishes in Hindi – रोज डे की शुभकामनाये 2019
अगर आप रोज डे की शुभकामनाये 2019, Rose Day Wishes in Hindi, Rose day par shayari, रोज डे पर शायरी 2019, Rose Day Wishes, Rose day shayari in hindi, rose status in hindi, rose day whatsapp status, status 4 rose day, rose day shayari for friends, रोज डे पर शायरी, हैप्पी रोज डे हिंदी स्टेटस, Rose day par shayari, गुलाब शायरी हिंदी, हैप्पी रोज डे मैसेज इन हिंदी, गुलाब पर मैसेज, happy roj day, Rose day shayari, गुलाब दिवस स्टेटस, रोज डे हिंदी status, status for flowers, rose status in hinglish, के बारे में यहाँ से जान सकते है
Happy Rose Day Wishes in Hindi
फूल बनकर मुस्कराना ज़िन्दगी,
मुस्कराके गम भुलाना ज़िन्दगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशिया मानना भी ज़िन्दगी….प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं, प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पते हैं, प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं. हैप्पी रोज डे मेरे गुलाब Click To Tweet
बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्भख्त उसकी खुशबू ने,
सारे शहर में हंगामा कर दिया…
Rose Day Wishes in Hindi
फूल बनकर मुस्कुराना ज़िन्दगी
मुस्कुराके गम भुलाना ज़िन्दगी
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ
हार कर खुशियाँ मानना भी ज़िन्दगीकाश किसी उदास मौसम में मेरी आँखों पे वो हाथ रख दे अपना, और हस्ती हुई कह दे, बूझ लो तो हम तुम्हारे ने बूझा तो तुम हमारे.. Happy Rose day 2019 Click To Tweet