
विश्व शौचालय दिवस पर स्लोगन 2018 – World Toilet Day Slogan in Hindi | Happy World Toilet Day Quotes in Hindi 2018
विश्व शौचालय दिवस: उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 24 जुलाई, 2013 को प्रतिवर्ष 19 नवंबर को इस दिवस को मनाने का निश्चय किया था। गौरतलब है कि 19 नवंबर, 2001 को ही जैक सिम (Jack Sim) ने ‘विश्व शौचालय संगठन’ की स्थापना की थी। जैसा की हम सब जानते है स्वच्छ भारत मिशन अपने पांचवें और अंतिम वर्ष में प्रवेश कर रहा है, इसी उपलक्ष्य में पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय भारत के सभी जिलों के लिए “स्वच्छ भारत विश्व शौचालय दिवस प्रतियोगिता 2018” स्थापित कर रहा है ताकि ओडीएफ पर विशेष ध्यान देने के साथ स्वच्छता लोगों के आंदोलन को फिर से तीव्र किया जा सके। इस पोस्ट World Toilet Day Slogan in Hindi, विश्व शौचालय दिवस पर स्लोगन 2018, Happy World Toilet Day Quotes in Hindi 2018. के माध्यम से आज में आपके सामने विश्व शौचालय दिवस पर स्लोगन व् कोट्स शेयर कर रहा हु | जिसे आप अपने स्कूलों और विद्यालयों में लगा सकते है | इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक भी कर सकते है |
विश्व शौचालय दिवस पर स्लोगन 2018
19 नवंबर 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व शौचालय दिवस’ (World Toilet Day) मनाया गया। जो प्रत्येक वर्ष को 19 नवंबर को मनाया जाता है संयुक्त राष्ट्र के अनुसार विश्व की अनुमानि ढाई अरब आबादी को पर्याप्त स्वच्छता है और एक अरब वैश्विक आबादी खुले में सौच को अभिसप्त है उनमे से आधे से अधिक लोग भारत में रहते हैं नतीजन बीमारियां उत्पन्न होने के साथ साथ पर्यावरण दूषित होता इसलिए सरकार इस समस्या से उबरने के लिए स्वच्छ भारता अभियान चला रही है लेकिन एक सर्वे के अनुसार खुले में सौच जाना एक तरह की मानसिकता दर्शाता है। सार्वजनिक शौचालयोँ में नियमित रूप से जाने वाले तकरीबन आधे लोगो और खुले में शौच जाने वाले इतने ही लोगो का कहना है कि यह सुविधाजनक उपाय है।
जिस दिन हम सबके पास अपने प्रयोग के लिए एक शौचालय होगा मुझे पूर्ण विश्वास है कि उस दिन देश अपनी प्रगति की चरम सीमा पर पहुँच चुका होगा। Click To Tweetआज भी आपको गाँवो में लोग ये कहते मिल जायेंगे कि-
मेरा सपना, घर परिवार का सपना, शौचालय उपयोग ही, सम्मान है अपना || Click To Tweet
Happy World Toilet Day Quotes in Hindi
घर की इज्जत बाहर न जाए,शौंचालय घर में ही बनवाए ||
सुखीराम अब छोडो झाड़ी,
शौंचालय बनवा डालो पिछवाड़ी ||
***World Toilet Day in Hindi***
****विश्व शौचालय दिवस हिंदी में****
माँ बहनों को होगी तभी सुविधा,
जब शौंच जाने में ना हो कोई दुविधा |
लाइन किनारे बैठी चाची,
ट्रेन आई तो उठी हगासी ||
विश्व शौचालय दिवस पर नारे
घर में जो शौंचालय बनवाए,माँ बहनों की लाज बचाए ||
बेटी ब्याहो उस घर में,
शौंचालय हो जिस घर में ||
हम सब का एक ही नारा साफ़ सुथरा हो देश हमारा” . Click To Tweet
बहुत हो चुका अब ना करेंगे,
खुले में शौंच को बंद करेंगे ||
भैया भाभी शर्म करो,
खुले में हगना बंद करो ||
विश्व शौचालय दिवस पर स्लोगन 2018 – World Toilet Day Slogan in Hindi
आइये अब हम आपको स्वच्छता दिवस पर नारे, स्वच्छ भारत अभियान पर नारे, status on swachhta diwas, स्वच्छता दिवस पर निबंध 2018 Swachh Bharat Abhiyan Slogans, Swachh Bharat Abhiyan, स्वच्छ भारत अभियान पर नारे विश्व हृदय दिवस पर स्लोगन 2018, Happy World Heart Day Quotes in Hindi 2018 विश्व हृदय दिवस पर स्पीच 2018, World Heart Day Quotes in Hindi 2018, विश्व हृदय दिवस पर स्पीच इन हिंदी, World Heart Fay Speech in Hindi, World Heart Day Par Essay in Hindi 2018, आदि की जानकारी किसी भी भाषा में प्राप्त कर सकते है | जिसे आप अपने relative, friends & family whatsapp, facebook या instagram पर share या साँझा आसानी से कर सकते हैं|
Happy World Toilet Day Quotes in Hindi

आँखों से हटाओ पटटी,खुले में न जाओ टटटी ||
लोटा बोतल बंद करो,
शौचालय का प्रबन्ध करों ||
खुले में शौच,
पिछड़ी हुर्इ सोच ||
खुले में शौच,
जल्दी मौत ||
विश्व शौचालय दिवस’ (World Toilet Day)
मेरी बहना मेरी माँ,खुले में जाना ना ना ना…. ||
शौचालय का करो प्रयोग,
स्वच्छ रहो और बनो निरोग ||
***World Toilet Day Slogan in Hindi***
युवा शक्ति है सब पे भारी, उठाओ झाड़ू गन्दगी बहार करो सारी
हाथ से हाथ मिलाना है , गन्दगी नहीं फैलाना है, स्वच्छता को हमेशा के लिए अपनाना है।
World Toilet Day Slogan in Hindi
सुनो गौर से भारतवासियों, गंदगी को दूर भगाओ, देश को स्वस्थ बनाओ।
स्वच्छता का दीप जलाएँगे, चारो ओर उजियाला फैलाएँगे।
स्वच्छ भारत अभियान में सब मिल जाओ, मिलकर सब अपने प्यारे भारत को स्वच्छ बनाओ
जहाँ रहती है साफ़ सफाई, वही होती है अच्छे मन से पढाई। Click To Tweet
NICE INFORMATION