
भारतीय सेना दिवस शायरी हिंदी में 2019 – इंडियन आर्मी डे शायरी इन हिंदी | Indian Army Day Shayari in Hindi 2019
भारतीय सेना दिवस:- देश की सीमाओं की चौकसी करने वाली भारतीय सेना अपनी गौरवशाली परंपरा का निर्वाह करते हुए हर साल जनवरी में सेना दिवस मनाती है और इस दौरान अपने दम-खम का प्रदर्शन करने के साथ ही उस दिन को पूरी श्रद्धा से याद करती है, जब सेना की कमान पहली बार एक भारतीय के हाथ में आई थी। ‘इस दिन सेना प्रमुख दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने वाले जवानों और जंग के दौरान देश के लिए बलिदान करने वाले शहीदों की विधवाओं को सेना मैडल और अन्य पुरस्कारों से सम्मानित करते हैं। इसी की याद में भारत में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत यहां इंडिया गेट पर बनी अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ होती है।
भारतीय सेना दिवस 2019
दूध और खीर की बात करते हों, हम तुम्हे कुछ भी नही देंगे, कश्मीर की तरफ नजर भी उठाया, तो लाहौर भी छीन लेंगे. Click To Tweet
आये इस शुभ अवसर पर उन अमर जवान शहीदो की याद में उसको कुछ इस तरह इस पोस्ट भारतीय सेना दिवस शायरी हिंदी में 2019, इंडियन आर्मी डे शायरी इन हिंदी, Indian Army Day Shayari in Hindi 2019 के माधयम से श्रद्धांजलि अर्पित करे.
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए बस अमन से भरा यह वतन चाहिए जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये इंडियन आर्मी डे की शुभकामना Click To Tweet
****इंडियन आर्मी डे शायरी इन हिंदी****
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना कभी तपती धूप में जल के देख लेना कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की कभी सरहद पर चल के देख लेना भारतीय सेना दिवस की हार्दिक बधाई Click To Tweet
ठन गई!
मौत से ठन गई!जूझने का मेरा इरादा न था,
मोड़ पर मिलेंगे इसका वादा न था,
रास्ता रोक कर वह खड़ी हो गई,
यूं लगा जिंदगी से बड़ी हो गई।मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं,
जिंदगी सिलसिला, आज कल की नहीं।मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं,
लौटकर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं?
भारतीय सेना दिवस शायरी हिंदी में
नींद उड़ गया यह सोच कर, हमने क्या किया देश के लिए, आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए. Click To Tweet
****Indian Army Day Shayari in Hindi*****
कुछ नशा तिरंगे की आन का है कुछ नशा मातृभूमि की शान का है हम लहरायेंगे हर जगह यह तिरंगा नशा ये हिंदुस्तान की शान का है इंडियन आर्मी डे की शुभकामना Click To Tweet
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं, मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं, करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों, तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है… Click To Tweet
जब जीरो दिया मेरे भारत ने, दुनिया को तब गिनती आयी
तारो की भाषा भारत ने, दुनिया को पहले सिखलाई
देता ना दशमल भारत तो, यू चांद पे जाना मुश्किल था
धाराती और चांद दूरी का अंदाजा लगाना मुश्किल था
सभ्यता जहा पहाले आयी, पहले जन्मी है जहापे कला
अपना भारत वो भारत है, जिस के पीछे संसार चला
संसार चला और आगे बढ़ा, यू आगे बढ़ा, बढ़ता ही गया
भगवान करे ये और बढे, बढ़ता ही रहे और फूले फले
इंडियन आर्मी डे शायरी इन हिंदी
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना खुद के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना इंडियन आर्मी डे की शुभकामना Click To Tweet
*****भारतीय सेना दिवस शायरी****
यही ख्वाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना न दे दौलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का धन देना अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना इंडियन आर्मी डे की शुभकामना Click To Tweet
****आर्मी पर शायरी, Shayari on Army,*****
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर दीप जलाये है कितने दीप बुझा कर मिली है जब ये आज़ादी तो फिर से इस आज़ादी को रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर इंडियन आर्मी डे की शुभकामना Click To Tweet
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर लें
इंडियन आर्मी डे की शुभकामना
Indian Army Day Shayari in Hindi
लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लायेगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा
इंडियन आर्मी डे की शुभकामना
जिस ज़िंदगी को तुने “फ़िक्र” में जिया उस ज़िंदगी को उसने “फक्र” से जिया अंतर बस इतना था की तू जिया “वेतन” के लिए और वो जिया “वतन” के लिए हैप्पी आर्मी डे Click To Tweet
*****आर्मी शायरी, Army Shayari*****
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में भी लिपट कर
सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
इंडियन आर्मी डे की शुभकामना
जहर पिलाकर मजहब का, इन कश्मीरी परवानों को, भय और लालच दिखलाकर तुम भेज रहे नादानों को, खुले प्रशिक्षण, खुले शस्त्र है खुली हुई शैतानी है, सारी दुनिया जान चुकी ये हरकत पाकिस्तानी है, Click To Tweet
फ़ौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं, ऐसे सपूतो को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं. Click To Tweet
इंडियन आर्मी डे शायरी इन हिंदी – Indian Army Day Shayari in Hindi 2019
अगर आप Speech on International Girl Child Day in Hindi 2018, फौजी पर शायरी, Shayari on Fauji, सैनिक पर शायरी, Shayari on Sainik, सेना पर शायरी, Shayari on Sena, भारतीय सेना दिवस शायरी हिंदी में 2019, इंडियन आर्मी डे शायरी इन हिंदी, Indian Army Day Shayari in Hindi 2019, इंडियन नेवी डे पर निबंध, इंडियन नेवी डे कोट्स, Indian Navy Day Quotes in Hindi, इंडियन नेवी डे पर निबंध इन हिंदी, Essay on Indian Navy Day in Hindi 2018, Essay on Indian Navy Day in Hindi for facebook and whatsapp, Essay on Indian Navy Day in Hindi share on fb, Navratri par shayari in Hindi, इंडियन आर्मी डे पर कविता 2019, Indian Army Day par kavita in Hindi, ए पी जे अब्दुल कलाम अनमोल कथन, A P J Abdul Kalam Quotes in Hindi ढूंढ रहे है तो यह से प्राप्त कर सकते है|
[…] पर शायरी, Shayari on Fauji, सैनिक पर शायरी, Shayari on Sainik, सेना पर शायरी, Shayari on Sena, भारतीय सेना दिवस शायरी हिंदी […]
[…] पर शायरी, Shayari on Fauji, सैनिक पर शायरी, Shayari on Sainik, सेना पर शायरी, Shayari on Sena, भारतीय सेना दिवस शायरी हिंदी […]