
इंडियन आर्मी हिंदी स्टेटस – Indian Army Hindi Status | भारतीय सेना हिंदी स्टेटस
इंडियन आर्मी हिंदी स्टेटस:- अगर देश को आगे ले जाना है तो सबसे पहले युवाओ के देश के प्रति उनके देशभक्ति का भावना भर दो फिर यही युवा वर्ग देश के लिए कुछ ऐसा करेगे जिससे उस देश का नाम पूरे विश्व में रोशन हो जाएगा, भारतीय सेना हमेसा अपने कार्यस्थल पर जोश और पराक्रम दिखाती है और उनकी एक गूंज भारत माता की जय जयकार करने लगती है तो आईये जानते है भारतीय सेना के ऐसे जोश से भरे इंडियन आर्मी हिंदी स्टेटस, Indian Army Hindi Status, भारतीय सेना हिंदी स्टेटस को हम सभी भारतीयों को सच्चे भारतीय होने का अहसास कराती है.
आर्मी तो है देश की शान, जिन्दादिली है जिसकी पहचान. Click To Tweet
Indian Army Hindi Status
जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं, कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं. नींद उड़ गया यह सोच कर, हमने क्या किया देश के लिए, आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए. जय हिन्द Click To Tweet
काँप उठा वो विशाल #पर्वत जब #फौजी ने लगाई दहाड़।👮🏻♀️👮🦁 Click To Tweet
हर वक़्त मेरी आँखों में देशप्रेम का स्वप्न हो,
जब कभी भी मृत्यु आये तो तिरंगा मेरा कफन हो,
और कोई ख़्वाहिश नही ज़िन्दगी में,
जब कभी जन्म लू तो भारत मेरा वतन हो।
“जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो:
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो:
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन;
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।
जिन्हें है प्यार वतन से, वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर, देश की आजादी बचाते हैं देश के लिए हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते हैं. Click To Tweet
मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है और मेरा मुल्क ही मेरी जान है , इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ , नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है।। Click To Tweet
भारतीय सेना हिंदी स्टेटस
वो तिरंगे वाली डीपी हो तो लगा लो जरा…bhai ji सुना है कल देशभक्ति दिखाने वाली तारीख है. . . ! Click To Tweet
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता.
Tiranga Hai Aan Meri, Tiranga Hi Hai Shaan Meri, Tiranga Rahe Ooncha Sada Hamaara, Tirange Se Hai Dharti Mahaan Meri! Click To Tweet
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा.
इंडियन आर्मी हिंदी स्टेटस
वो क्या #सफल होगा , जो निर्भर हो #गैरों पर, #मंजिल तो उसको मिलती है , जो चलता हो अपने #पैरों पर👮🏻♀️👮🦁 Click To Tweet
सिर्फ बेटी घर नहीं छोड़ती जनाब!….. कुछ बेटे भी घर छोड़ देते है, ताकि हमारा देश सुरक्षित रहे। #जय जवान Click To Tweet
फौजी भी कमाल होते है, पर्स में परिवार और दिल में देश रखते है। Click To Tweet
हमे गर्व है, भारतीय सेना पर…. इन्ही की बदौलत आज हम चैन की साँस ले रहे है।
Indian Army Status
देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए है, हम….. कोई पूछे कौन हो तुम तो गर्व से कहना हिंदुस्तानी है, हम Click To Tweet
#देश के लोगों की #खुशियों के लिए जो अपनी #ख़ुशी भी #त्याग दे, ऐसा #दम एक #फौजी ही रख सकता है। Click To Tweet
वो #लड़की बहुत खुश किस्मत होती है।……जिसकी #शादी के #फौजी के साथ होती है।👮🏻♀️👮🦁
जो खतरों से लड़ता है …वो #खिलाडी होता है।,………पर जो #गर्दन कटने के बाद भी #दुश्मन को मारे ….. वो #फौजी होता है। Click To Tweet
Indian Army Hindi Status – भारतीय सेना हिंदी स्टेटस
अगर आप भारतीय सेना दिवस के नारे हिंदी में, Indian Army Day Slogan in Hindi, Bhartiya Sena Diwas Ke Naare Hindi Mein, फौजी पर शायरी, Shayari on Fauji, सैनिक पर शायरी, Shayari on Sainik, सेना पर शायरी, Shayari on Sena, भारतीय सेना दिवस शायरी हिंदी में 2019, इंडियन आर्मी डे शायरी इन हिंदी, Indian Army Day Shayari in Hindi 2019, Essay on Indian Navy Day in Hindi 2019, Essay on Indian Navy Day in Hindi for facebook and whatsapp, Essay on Indian Navy Day in Hindi share on fb, Navratri par shayari in Hindi, इंडियन आर्मी डे पर कविता 2019, Indian Army Day par kavita in Hindi, ए पी जे अब्दुल कलाम अनमोल कथन, A P J Abdul Kalam Quotes in Hindi ढूंढ रहे है तो यह से प्राप्त कर सकते है|
भारतीय सेना स्टेटस
जिसकी वजह से सारा देश चैन की नींद सोये …. वो #फौजी होता है।👮🏻♀️👮🦁 Click To Tweet
#बाज़ी लगा देंगे अपनी #जान की, जब बात चलेगी #हिंदुस्तान की।👮🏻♀️👮🦁 Click To Tweet
हम चैन से सो पाए, इसलिए वो चैन से सो गया।………वो एक #फौजी था, जो आज फिर #शहीद हो गया। Click To Tweet
या तो मैं #तिरंगा फहरा के आऊंगा या फिर #तिरंगे में लिपट कर आऊंगा।👮🏻♀️👮🦁 #इंडियन #आर्मी Click To Tweet
[…] इंडियन आर्मी हिंदी स्टेटस – Indian Army Hindi Stat… […]
[…] Panchami par Shayari hindi me, Basant Panchami par Shayari in hindi, saraswati maa par shayari, Indian Army par status आदि ढूंढ रहे है तो यहां से प्राप्त कर […]
Teachers day par anmol vachan in hindi
V k vicky or lalu ka jokes