
इंडियन नेवी डे कोट्स – Indian Navy Day Quotes in Hindi
Indian Navy Day Quotes:- भारतीय सेना दुनिया के बहादुर पुरुषों का घर है । भारतीय सेना विश्व की तीसरी सबसे बड़ी है और इसके सैनिक उच्च ऊंचाई वाली लड़ाइयों में सर्वश्रेष्ठ माने जाते हैं । भारतीय उत्तरी सीमा वर्ष भर लड़ाई-मैदान की तरह व्यवहार करती है । भारतीय सेना में बहादुर पुरुषों और महिलाओं इन वीरो के कारण ही हम सभी अपने घरो में आराम से बैठ कर चैन की सांस ले पा रहे हैं. साल में एक दिन इन्हें याद करने के लिए दिया गया हैं. इंडियन नेवी डे कोट्स हमे पूरी श्रद्धा और आदर के साथ इनका एहसान मानना चाहिए और इन्हें बताना चाहिए की हमे इनकी कितनी जरुरत हैं और सदैव इनके आभारी रहेंगे.
नौसेना दिवस समारोह:
नौसेना दिवस समारोह का आयोजन पूर्वी नौसेना कमांड द्वारा विशाखापट्नम में किया जाता है। नौसेना दिवस के दिन शहीद नौसैनिकों के याद में पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद पनडुब्बी जहाज, पोत, का शानदार प्रदर्शन किया जाता है, जिसमें भारी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल होते है।
भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल पोत
-
विमान वाहक: विक्रमादित्य, विराट।
-
विध्वंसक/विनाशक: दिल्ली श्रेणी, राजपूत श्रेणी, कोलकाता श्रेणी।
-
फ्रिगेट: शिवालिक श्रेणी- शिवालिक , सतपुड़ा, सहयाद्रि।
-
तलवार श्रेणी: तलवार, त्रिशूल, तबर, तेग, तरकश, त्रिकंड।
-
ब्रह्मपुत्र श्रेणी: ब्रह्मपुत्र, ब्यास, बेतवा।
-
गोदावरी श्रेणी: गोदावरी, गोमती, गंगा।
-
नीलगिरी श्रेणी (लिएण्डर)।
-
कॉर्वेट।
-
कोरा श्रेणी: कोरा, किर्च, कुलिश, कर्मुक।
-
खुकरी श्रेणी: किरपाण, कुठार, खंजर, खुकरी।
-
वीर श्रेणी: वीर, निर्भीक, निपट, निःशंक, निर्घट, विभूति, विपुल, विनाश, विद्युत, नाशक, प्रलय, प्रबल।
-
अभय श्रेणी: अभय, अजय, अक्षय, अग्रय।
-
परियोजना 28: कामोर्ता।
-
पनडुब्बियाँ।
-
सिंधुघोष श्रेणी: सिंधुघोष, सिंधुध्वज, सिंधुराज, सिंधुवीर, सिंधुरत्न, सिंधुकेसरी, सिंधुकीर्ति, सिंधुविजय, सिंधुरक्षक, सिंधुराष्ट्र।
-
शिशुमार श्रेणी: शिशुमार, शंकुश, शल्कि, शंकुल।
-
फॉक्सट्रॉट श्रेणी, स्कोर्पीन श्रेणी।
-
परमाणु पनडुब्बियाँ।
-
अकुल श्रेणी: चक्र के अलावा भी कई अन्य शामिल है।
इंडियन नेवी डे कोट्स
Our Nation is a great nation, Our Nation is very grand, From the sea to the sand, I love this land! Click To Tweet
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
***इंडियन नेवी डे कोट्स हिंदी में***
मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हुँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.
We can see the sunrise freely and we can hear the river water sound peacefully; as we have our freedom. Click To Tweet
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे
लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता.
Indian Navy Day Quotes in Hindi

इंडियन नेवी डे कोट्स – Indian Navy Day Quotes in Hindi
जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को…
हमारा झण्डा इसलिए नहीं फहराता कि हवा चल रही होती है, ये हर उस जवान की आखिरी साँस से फहराता है जो इसकी रक्षा में अपने प्राणों का उत्सर्ग कर देता है।” Click To Tweet
***Indian Navy Day Quotes in Hindi***
मेरा “हिंदुस्तान” महान था,
महान है और महान रहेगा,
होगा हौसला बुलंद सब के ड़ों में बुलंद
तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा.
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पे मर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा Click To Tweet ईश्वर हमारे दुश्मनों पर दया करे, क्योंकि हम तो करेंगे नहीं।” – भारतीय सेना Click To Tweetन पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है,
की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी हैं ……!!!
यदि कोई व्यक्ति कहे कि उसे मृत्यु का भय नहीं है तो वह या तो झूठ बोल रहा होगा या फिर वो गोरखा ही होगा।” – फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ Click To Tweet
***Essay on Indian Navy Day in Hindi for facebook and whatsapp***
आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम है, लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात करवाना हमारा काम है।” – भारतीय सेना Click To Tweet
****इंडियन नेवी डे पर निबंध 2018****
जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है, जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है Click To Tweetखून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है,
सरफरोशी की तमन्ना,
अब हमारे दिल में है,
आओ मिलकर करे देश को सलाम,
बोलो मेरा भारत महान ……!!!
Indian Navy Day Quotes – इंडियन नेवी डे कोट्स इन हिंदी

इंडियन नेवी डे कोट्स – Indian Navy Day Quotes in Hindi
अगर आप Speech on International Girl Child Day in Hindi 2018, इंडियन नेवी डे पर निबंध 2018, विश्व मानक दिवस पर निबंध हिंदी में, इंडियन नेवी डे कोट्स, Indian Navy Day Quotes in Hindi, इंडियन नेवी डे पर निबंध इन हिंदी, Essay on Indian Navy Day in Hindi 2018, Essay on Indian Navy Day in Hindi for facebook and whatsapp, Essay on Indian Navy Day in Hindi share on fb, Navratri par shayari in Hindi, Navratri par status in Hindi 2018, अग्रसेन जयंती पर कविता 2018, Maharaja Agarsen Jayanti par kavita in Hindi, ए पी जे अब्दुल कलाम अनमोल कथन, A P J Abdul Kalam Quotes in Hindi महाराज अग्रसेन जयंती स्पीच 2018, अग्रसेन जयंती पर शुभकामनाये, ढूंढ रहे है तो यह से प्राप्त कर सकते है|
इंडियन नेवी डे कोट्स इन हिंदी
जिंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज है ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है. Click To Tweet
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये….
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं Click To Tweet
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये
जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है, जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है Click To Tweet
[…] इंडियन नेवी डे पर निबंध इन हिंदी, Essay on Indian Navy Day in Hindi 2018, Essay on Indian Navy Day in Hindi for facebook and whatsapp, Essay on Indian Navy Day in […]