
अग्रसेन जयंती पर शुभकामनाये 2018 -Maharaja Agarsen Jayanti Wishes in Hindi For Whatsapp or Facebook in Hindi 2018
अग्रसेन महाराज की हिंदी में शुभकामनाये फॉर फेसबुक और व्हाट्सप्प 2018,अग्रसेन जयंती पर शुभकामनाये 2018 ,अग्रसेन जयंती पर शुभकामनाये हिंदी में 2018,Maharaja Agarsen Jayanti Wishes For Whatsapp or Facebook in Hindi. Maharaja Agarsen Jayanti Wishes 2018,मॉं महालक्ष्मी की कृपा से समन्वित, भगवतस्वरूप इस परमपूज्य ग्रन्थ की ॠृषियों ने महत्ता दर्शाते हुए स्वयं वंदना की है। अग्रसेन जयंती पर अग्रसेन के वंशज समुदाय द्वारा अग्रसेन महाराज की भव्य झांकी व शोभायात्रा निकली जाती हैं और अग्रसेन महाराज का पूजन पाठ, आरती किया जाता हैं।इनका जन्म द्वापर युग के अंत व कलयुग के प्रारंभ में हुआ था। वें भगवान श्री कृष्ण के समकालीन थे। महाराजा अग्रसेन का जन्म अश्विन शुक्ल प्रतिपदा हुआ, जिसे अग्रसेन जयंती के रूप में मनाया जाता है। नवरात्रि के प्रथम दिवस को अग्रसेन महाराज जयंती के रूप में मनाया जाता हैं.
अग्रसेन जयंती पर शुभकामनाये 2018 हिंदी में
एक फूल कभी दो बार नहीं खिलता।
मानव जन्म बार बार नहीं मिलता।।
यूं तो जन्म मिल जाते हैं हजारों।
पर अग्रकुल में जन्म हर बार नहीं मिलता।।
जय अग्रसेन।।।
महाराजा अग्रसेन की ऐसी कहानी
जैसे निर्मल बहता गंगा का पानी
राजा बल्लभ के घर जन्म अपने पाया
अग्रसेन जी का देव-ऋषियों ने गुण गाया.
अग्रसेन जी ने अग्रोहा नगरी बसाई
कलरव करते जीव-जन्तु शोभा मन हर्षाई
उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्चिम में गौरव छाया
द्वापर युग के अंत में ये महापुरुष आया.
बाँध पगड़ी सर पर अपने
जब होते महाराजा अग्रसेन तैयार
होकर स्वर घोड़े पर जब चलते
चारों और होती उनकी जय-जयकार
Maharaja Agarsen Jayanti Wishes For Whatsapp 2018
वैश्यों की कुलदेवी माता महालक्ष्मी जी की कृपा और आशीर्वाद से अग्रकुल प्रणेता महाराजा अग्रसेन के 18 पुत्र हुए। राजकुमार विभु महाराजा अग्रसेन के 18 पुत्रों में सबसे बड़े थे। गर्ग ऋषि ने अग्रसेन को 18 पुत्र के संग 18 यज्ञ करने का संकल्प करवाया था।
अगर आप अग्रसेन जयंती पर शुभकामनाये 2018, Maharaja Agarsen Jayanti Wishes in Hindi, Maharaja Agarsen Jayanti Wishes in Hindi For Whatsapp or Facebook in Hindi 2018, महाराज अग्रसेन जयंती स्पीच 2018, अग्रसेन जयंती पर शुभकामनाये, गाँधी जयंती पर नारे 2018, गाँधी जयंती पर नारे, गाँधी जयंती पर नारे इन हिंदी लैंग्वेज,स्वच्छता दिवस पर निबंध इन हिंदी, Swwachta Diwas Par Essay in Hindi, Swwachta Diwas Par Essay in Hindi Language, Gandhi Jayanti par slogans in Hindi 2018, महात्मा गांधी पर निबंध 2018, स्वच्छता दिवस पर निबंध इन हिंदी लैंग्वेज, स्वच्छता दिवस पर निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 ,10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए ढूंढ रहे है तो यह से प्राप्त कर सकते है|
जिनके हाथ में सोहे तलवार
दिल शेर का, उनकी करो जयकार
दुश्मन भागे नाम से
सदा हम दूर रहें अज्ञान से.
Maharaja Agarsen Jayanti Wishes 2018
दूसरों का हित जिनके ह्रदय में बसता
उनको जग में कुछ मुश्किल नहीं होता
सबको मिले सुख और शांति अपार
ऐसे हमारे महाराजा अग्रसेन का प्यार .
जय हो महाराजा की…
Maharaja Agarsen Jayanti Wishes
हे अग्रसेन महाराज आपको हमारा
सादर नमन हो शत-शत प्रणाम
एक ईंट और एक रूपया है आपका नारा
दिल से हम सब करते आपका जयकारा .
Maharaja Agarsen Jayanti Wishes
Maharaja Agarsen Jayanti Wishes in Hindi 2018

नये समाज का निर्माण किया
जनक-पिता बनकर आपने
वैश्य जातिका निर्माण किया
आगे बढने का आपने विचार दिया.
जय अग्रसेन, जय अग्रोहा…
पुरे अग्रवंश को आपने हमेशा
इक पावन सूत्र में है बाँधा
जय हो महाराज अग्रसेन का जैकारा
अग्रोहा से आपने दूर किया अँधियारा.
Maharaja Agarsen Jayanti Wishes For Whatsapp or Facebook in Hindi 2018
आपने पशु-बली को रोका
हर किसी को इसके लिए टोका
परम्परा को आपने झुठलाया
नए, न्यारे समाज को बना डाला.
अग्रसेन के वंशज हैं हम
आगे ही बढ़ते जायेंगे
अग्रसेन की सेवा में हम
सब मिलकर हाथ बटायेंगे.
[…] पर कविता 2018 – Agarsen Jayanti Par Kavita in Hindi 2018 for Facebook and Whatsapp अग्रसेन जयंती पर शुभकामनाये 2018 -Maharaja Agarsen J… 2 अक्टूबर पर गाँधी जी के अनमोल विचार 2018 […]