
राधाष्टमी पर कविता 2018 – Radha Ashtami Par Kavita in Hindi 2018 for Facebook and Whatsapp
राधाष्टमी पर कविता 2018: राधाष्टमी को राधा जयंती या राधा जी के जन्मोत्सव के नाम से भी जाना जाता है| यह हर साल भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन बनाई जाती है| यह कृष्णा जन्माष्टमी से 15 दिन बाद पड़ती है| इस साल यह तिथि १७ सितम्बर २०१८ को पड़ेगी| इस दिन पुरे बरसाने में काफी मात्रा में लोग एकत्रित होकर श्री राधा रानी जी के दर्शन करते है| साथ ही साथ भक्ति के रस में सराबोर होकर गुड़गान करते है| आज में आपको “राधाष्टमी पर कविता 2018 – Radha Ashtami Par Kavita in Hindi 2018 for Facebook and Whatsapp” इस पोस्ट के माध्यम से राधाष्टमी पर कविता साँझा कर रहा हूँ| जिन्हे आप अपने प्रियजनों के साथ व्हाट्सप्प और फेसबुक पर आसानी से शेयर कर सकते है |
राधाष्टमी पर कविता 2018
कोई श्याम प्यारे से कह दे ये जाके
चले क्यों गए दीवाना बना के ……………..
अभी ये नजरो से उनको निहारा भी नहीं था ….
और ये भी बताना उनको,अभी मेरे आँखों मे
ं आँशु भरे है ,
अभी मेरे दिल के जख्म हरे है
चले क्यों गए हम से नजरे चुरा के ……………
जब यकींन ही नहीं था तो ऐसे दिल तोड़ क्यों दिया प्यारे …….
जय जय श्री राधे कृष्णा
हे गोविन्द मुझे नहीं पता की मेरी जिंदगी में और कितने पल हैं
लेकिन जितने भी पल हो हर पल तेरी याद में
तेरे चरणों में बीते मेरे कान्हा