
संकष्टी चतुर्थी विशेष हिंदी में – Sankashti Chaturthi Wishes in Hindi | Sankashti Chaturthi Shayari in Hindi
Sankashti Chaturthi Wishes in Hindi :- पूर्णिमा के बाद कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है और अमावस्या के बाद शुक्ल पक्ष में आने वाली चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की नियमानुसार पूजन करने से सारे कष्ट दूर होते हैं और रुके हुए सारे काम पूरे होते हैं. इसी शुभ अवसर पर हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से संकष्टी चतुर्थी विशेष हिंदी में, Sankashti Chaturthi Shayari in Hindi, Sankashti Chaturthi Wishes in Hindi शेयर कर रहा हूँ आशा करता हूँ की आपको पोस्ट पसंद आएगी.
Sankashti Chaturthi Wishes in Hindi

संकष्टी चतुर्थी विशेष हिंदी में – Sankashti Chaturthi Wishes in Hindi | Sankashti Chaturthi Shayari in Hindi
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी Click To Tweet
पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही है मेरी संकष्टी चतुर्थी की शुभकामना
हैप्पी संकष्टी चतुर्थी
***Sankashti Chaturthi Shayari in Hindi***
भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया
आपकी ज़िंदगी में आए गणेशाया
खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाया
संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनायें
***Sankashti Chaturthi Wishes in Hindi***
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जोभी जाता है गणेश के द्वार
कुछ ना कुछ ज़र्रोर मिलता है
हैप्पी संकष्टी चतुर्थी
****संकष्टी चतुर्थी विशेष हिंदी में****
संकष्टी चतुर्थी शायरी हिंदी में – Sankashti Chaturthi Shayari in Hindi
ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे
भगवान गणेश जी से बस यही प्रार्थना हैं
आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें
***संकष्टी चतुर्थी शायरी हिंदी में 2018***
गणेश चतुर्थी स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प और फेसबुक 2018- Happy Ganesh Chaturthi Status 2018
संकष्टी चतुर्थी शायरी हिंदी में

संकष्टी चतुर्थी विशेष हिंदी में – Sankashti Chaturthi Wishes in Hindi | Sankashti Chaturthi Shayari in Hindi
पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले, कभी न हो दुखों का सामना, यही मेरी संकष्टी चतुर्थी की शुभकामना। Click To Tweet
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया।
भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम!
संकष्टी चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
Happy Sankashti Chaturthi
चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ आचे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जघा
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…
Happy Sankashti Chaturthi
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |
गणेश चतुर्थी पर कोट्स 2018 – Ganesh Chaturthi Wishes 2018 in Hindi
संकष्टी चतुर्थी विशेष हिंदी में
करके जग का दूर अंधेरा आई सुबह लेकर साथ ख़ुशियाँ गणपती जी की होगी कृपा हैं सब पर आशीर्वाद उनका हैप्पी संकष्टी चतुर्थी Click To Tweet
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया!
संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं
संकष्टी चतुर्थी के पावन पर्व पर
विघ्नहर्ता को आओ सब करें नमन
हर कोई हो स्नेह से बंधा
मन की भक्ति कर दे अर्पण
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें
खुशियो की सौगात आए,
गणेश जी आपके पास आए,
आपके जीवन मे आए सुख संपाति की बाहर
जो गणेश जी अपने साथ लाए.
संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं |
100+Happy Ganesh Chaturthi Wishes 2018 in Hindi- गणेश चतुर्थी की शुभकामनाये
Sankashti Chaturthi Wishes in Hindi 2018 – संकष्टी चतुर्थी विशेष हिंदी में 2018
आने वाले महापर्व संकष्टी चतुर्थी विशेष हिंदी में, Sankashti Chaturthi Wishes in Hindi, Sankashti Chaturthi Shayari in Hindi, गणेश चतुर्थी पर यदि अपनो को बधाई संदेश भेज कर उनका दिन बना दिया जाए तो इस उत्सव में आपको जो बेतहाशा प्यार मिलेगा, यकीन मानिए आपका दिन बन जाएगा। अगर आप ढूंढ रहे फेसबुक और व्हाट्सप्प के लिए बेहतरीन स्टेटस गणपति पर तो आपको मिलेंगे गणेश चतुर्थी पर कोट्स 2018-Ganesh Chaturthi Wishes 2018 in Hindi, 100+Happy Ganesh Chaturthi Wishes 2018 in Hindi- गणेश चतुर्थी की शुभकामनाये
Sankashti Chaturthi Shayari in Hindi
लोग कहते है सच्चा प्यार सिर्फ एक बार होता है… लेकिन मुझे 2 बार कैसे हो गया यार…?? पहला प्यार मतलब मेरी माँ और दूसरे मतलब मेरे गणपति बप्पा … ## ।। संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं ।। Click To Tweet
परंपरा हम भी निभाते है… मोरया की वंदना हम भी करते है…. गर्व से बजाते है और बाप्पा को भी नचाते है.. इसलिए तो कहता हूं, बाप्पा बाप्पा मोरया संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं Click To Tweet
जब भी आते हैं खुशियाँ दे जाते हैं.. जब भी आते हैं आशीर्वाद का तोहफा लाते हैं.. जब भी आते हैं सफलता का मार्ग देते हैं.. ऐसा देवो देव को प्रणाम.. जय हो..गणपति बाप्पा की Click To Tweet
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा ये गणेश जी का दरबार है, देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को अपने हर भक्त से प्यार है..!! Click To Tweet