
सरदार वल्लभभाई पटेल के अनमोल विचार और नारे – Sardar Vallabhbhai Patel Slogans in Hindi 2018
सरदार वल्लभभाई पटेल के अनमोल विचार और नारे: भारत को राष्ट्रीय एकता सूत्र में बाधने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल को लौह पुरुष (Iron Man) भी कहा जाता है. उन्होंने भारत की आजादी की लडाई में अग्रणी भूमिका निभाई और भारत के आजाद होने पर भारत देश के प्रथम गृहमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया और अपने साहस भरे निर्णय से पूरे देश को एकता के सूत्र में बाधने का कार्य किया जिनके कारण आज इनके जन्मदिवस 31 अक्टूबर को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनाया जाता है. सरदार वल्लभभाई पटेल के अनमोल विचार और नारे, Sardar Vallabhbhai Patel Slogans in Hindi 2018.
सरदार वल्लभभाई पटेल के अनमोल विचार
बोलते समय कभी भी मर्यादा का साथ नही छोड़ना चाहिए, गालिया देना तो बुजदिलो की निशानी है Click To Tweet
जब वक्त कठिन दौर से गुजर रहा होता है तो कायर बहाना ढूढ़ते है जबकि बहादुर साहसी व्यक्ति उसका रास्ता खोजते है Click To Tweet
सरदार वल्लभभाई पटेल के अनमोल विचार और नारे
Sardar Vallabhbhai Patel Slogans in Hindi
Sardar Vallabhbhai Patel Slogans in Hindi – सरदार वल्लभभाई पटेल के अनमोल विचार और नारे
अगर आप Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi, सरदार वल्लभभाई पटेल के अनमोल कथन, सरदार वल्लभभाई पटेल के अनमोल कथन सिद्धांत, सरदार वल्लभभाई पटेल पर निबंध, ए पी जे अब्दुल कलाम निबंध इन हिंदी, ए पी जे अब्दुल कलाम बेस्ट कोट्स इन हिंदी , ए पी जे अब्दुल कलाम जी पर निबंध हिंदी लैंग्वेज, पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर निबंध, Ex President par Essay on Dr. A.P.J Abdul Kalam in hindi, Essay on Dr. A.P.J Abdul Kalam in Hindi for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12th, विश्व मानक दिवस पर निबंध 2018 ढूंढ रहे है तो यह आसानी से प्राप्त कर सकते है |
Sardar Vallabhbhai Patel Slogans in Hindi For Whatsapp

सरदार वल्लभभाई पटेल के अनमोल विचार और नारे
त्याग के सच्चे मूल्य का पता तभी चलता है जब हमे अपनी सबसे कीमती चीज को भी त्यागना पड़ता है जिसने अपने जीवन में कभी त्याग ही नही किया हो उसे त्याग के मूल्य का क्या पता Click To Tweetहर भारतीय का प्रथम कर्त्यव्य है की वह अपने देश की आजादी का अनुभव करे की उसका देश स्वतंत्र है और हमे इस आजादी की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है Click To Tweet
Sardar Vallabhbhai Patel Slogans in Hindi For Facebook
हमे यह भूल जाना चाहिए की हम सिख है, जाट है या राजपूत है, हमे तो बस इतना रखना चाहिए की हम सबसे पहले भारतीय है जिसके पास इस देश के प्रति अधिकार और कर्तव्य दोनों है Click To Tweetयदि सत्य के मार्ग पर चलना है तो बुरे आचरण का त्याग भी आवश्यक है क्यूकी बिना चरित्र निर्माण के राष्ट्रनिर्माण नही हो सकता है Click To Tweet
यदि आप सेवा करने वाले है तो आपको विनम्रता भी सीखनी चाहिए क्यूकी वर्दी पहन कर सिर्फ रौब नही बल्कि विनम्रता भी आनी चाहिए Click To Tweetऐसे बच्चे जो मुझे अपना साथ दे सकते है अक्सर उनके साथ मै हंसी मजाक करता हु Click To Tweet
मान सम्मान किसी के देने से नही बल्कि अपनी योग्यता के अनुसार ही मिलता है Click To Tweet त्याग के सच्चे मूल्य का पता तभी चलता है जब हमे अपनी सबसे कीमती चीज को भी त्यागना पड़ता है जिसने अपने जीवन में कभी त्याग ही नही किया हो उसे त्याग के मूल्य का क्या पता Click To Tweet
[…] पर निबंध, राष्ट्रीय एकता दिवस पर भाषण, सरदार बल्लभभाई पर भाषण या निबंध, Essay on National Unity Day in Hindi, Essay on […]