
विश्व हृदय दिवस पर स्पीच 2018 – World Heart Day Speech in Hindi 2018
विश्व हृदय दिवस पर स्पीच 2018 – World Heart Day Speech in Hindi 2018 : –आज की भागदौड़ वाली जीवनशैली में लोगों में तनाव कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। इसलिए इस बीमारी से पूरी तरह बचना तो मुश्किल है.लेकिन जहां तक संभव हो इससे दूरी बनाए रखें। ऐसे में इस बात की जरूरत है कि हम अपने दिल की आवाज सुनें,दिल को दुरुस्त रखने के लिए तनाव दूर भगाएं.हृदय हमारे शरीर का ऐसा अंग है, जो लगातार पंप करता है और पूरे शरीर में रक्त प्रवाह को संचालित करता है। हृदय संचार प्रणाली के मध्य में होता है और धमनियों और नसों जैसी रक्त वाहिनियां अशुद्ध रक्त को शरीर के हर भाग से हृदय तक ले जाती हैं, और शुद्ध रक्त को हृदय से शरीर के हर भाग तक पहुंचाती हैं। विश्व ह्रदय दिवस हिंदी में,World Heart Day Speach in Hindi 2018, क्या आप दुनिया भर में ह्रदय दिवस कैसे मानते हैं? क्या आप वर्ल्ड हार्ट डे के महत्व को समझना चाहते हैं?
विश्व हृदय दिवस पर स्पीच
दिल की रक्षा करने के लिए सामान्य परामर्श:
आम तौर पर, नर और मादा दोनों में कम से कम एक वर्ष और 40 वर्ष से अधिक उम्र और हृदय परीक्षण होना चाहिए।
विश्व ह्रदय दिवस 2018 कब है?
प्रतिवर्ष 29 सितम्बर को पुरे विश्व भर में ‘विश्व ह्रदय दिवस’ मनाया जाता है.हृदय के प्रति जागरूकता पैदा करने और हृदय संबंधी समस्याओं से बचने के लिए दुनियाभर में हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस के रूप में मनाया जाता है। क्योंकि आज हार्ट पेशेंट उम्र दराज लोग ही नहीं बल्कि कम उम्र के बच्चे भी हो जाते हैं। विश्व हृदय दिवस मनाने की शुरूआत सन 2000 में की गई थी।
World Heart Day Speech in Hindi 2018
ह्रदय शरीर का वो हिस्सा..जिसके बिना जीना नामुमकीन है.. दिल ना हो तो इमोशंस नहीं… जज्बात नहीं, मोहब्बत नहीं और इन सबके बिना जिंदगी, जिंदगी नहीं। इसलिए अपने शरीर के सबसे अनमोल हिस्से को स्वस्थ रखना काफी जरूरी है इसलिए आज पूरे विश्व में विश्व हृदय दिवस मनाया जा रहा है। आज भारत समेत पूरी दुनिया में कई जगह लोगों को दौड़ने के लिए रेस करवाई गई है। लोगों को आज के दिन तीस मिनट वॉक करने के लिए कहा गया है। जिसमें काफी लोगों ने हिस्सा लिया है। हृदय रोग (CVDs- Cardio Vascular Diseases) हर साल 17.7 मिलियन लोगों की जान लेता हैं, जो विश्व में 40% मृत्यु का कारण है। इस रोग के मुख्य कारण, मुख्य रूप से दिल के दौरे के रूप में – तंबाकू का उपयोग, अस्वास्थ्यकर भोजन, शारीरिक निष्क्रियता और शराब के हानिकारक उपयोग हैं| ये बदले में लोगों में बढ़े हुए (हाइपरटेंशन) उच्च रक्त शर्करा(डायबिटीज़), अधिक वजन और मोटापे के रूप में दिखाई देते हैं, यह अच्छे हृदय और अच्छे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक जोखिम है।
विश्व हृदय दिवस पर स्पीच
ग्लोबल हार्ट्स इनिशिएटिव(The Global Heart Initiative) के माध्यम से WHO दुनिया भर में सरकारों को तीन तकनीकी पैकेजों के माध्यम से Cardio Vascular Diseases की रोकथाम और नियंत्रण के पैमाने पर प्रयासों का समर्थन कर रहा है | प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल में Cardio Vascular Diseases प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने के लिए तम्बाकू नियंत्रण के लिये सशक्त किया जा रहा है, नमक के कम उपयोग के लिए शेक, इस प्रकार सितंबर 2016 में, दि ग्लोबल हर्ट्स इनिशिएटिव को कई देशों में शुरू किया गया।
इन व्यवस्था के जरिये स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि Cardio Vascular Diseases से लोगों की सुरक्षा के लिए बेहतर परीक्षण और सस्ती रोकथाम मिल सके और उनको हार्ट अटेक से बचाया जा सके| एक नई वैश्विक पहल – जीवन को बचाने के लिए यह संकल्प – इन प्रयासों को नए सिरे से प्रोत्साहन देगा|
World Heart Day Speech in Hindi 2018 “उत्सव Celebration”
स्वस्थ ह्रदय हम सभी के स्वास्थ्य की कुंजी है| विश्व हार्ट फ़ाउंडेशन हर साल 29 सितंबर को हृदय दिवस का आयोजन करता है, ताकि लोगों को हृदय रोगों (Cardio Vascular Diseases) के बारे में सूचित किया जा सके, जो कि दुनिया में मौत और विकलांगता का सबसे बड़ा कारण है। यह दिन Cardio Vascular Diseases के जोखिम को कम करने के लिए निवारक उपायों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देता हैं।कार्डियोवास्कुलर रोग,
हृदय और रक्त वाहिकाओं(Blood vessels) को प्रभावित करने वाले विकारों का एक समूह है जो फेफड़े, मस्तिष्क, गुर्दे और शरीर के अन्य भागों में रक्त की आपूर्ति को रोकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के पास 2025 तक 25% गैर-संचारी रोगों (NCDs-Non Communicable Diseases) से समयपूर्व मृत्यु कम करने का लक्ष्य है, जिनमें से Cardio Vascular Diseasess का सबसे बड़ा अनुपात हैं।इस साल, वर्ल्ड हार्ट डे की थीम ‘शेयर ऑफ़ पॉवर’ है| इसमें छोटे-छोटे बदलाव, जैसे कि स्वस्थ भोजन करना, अधिक व्यायाम करना और धूम्रपान छोड़ना आदि हमारे दिल को शक्तिशाली बना सकता है| विश्व हार्ट फाउंडेशन इस विश्व हार्ट दिवस पर हर
विश्व हृदय दिवस पर स्पीच 2018
अगर आप विश्व हृदय दिवस पर स्पीच 2018, World Heart Day Speech in Hindi 2018, विश्व हृदय दिवस पर स्पीच इन हिंदी, World Heart Fay Speech in Hindi, World Heart Day Par Essay in Hindi 2018, शिक्षक दिवस बधाई सन्देश – Teachers Day Wishes in Hindi, टीचर डे शायरी हिंदी 2018 – Best Happy Teachers Day Quotes and Shayari in Hindi, विश्व हृदय दिवस पर निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 ,10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए ढूंढ रहे है तो यह से प्राप्त कर सकते है|
किसी को जागृत कर रहा है कि अपने दिल को कैसे बचाना हैं ? दिल को स्वस्थ रखने के लिए दुनिया भर के लाखों लोगों को प्रेरित किया जा रहा हैं। हमारे दिलों को स्वस्थ रखने के लिए हमें हमें अपनी दिनचर्या में कुछ सुधार करने होंगे। इन दिनों कार्डियोवास्कुलर बीमारी (Cardio Vascular Diseases) दुनिया में मृत्यु और विकलांगता के प्रमुख कारणों में से एक है |जिसमें एक साल में 17.5 मिलियन लोगों की मौत हो जाती है(जिसमें आधी मौते गैर संक्रमित-रोग से संबंधित है); और Cardio Vascular Diseases से 23 मिलियन से ज्यादा मौत की भविष्यवाणी 2030 तक की गई(31% Cardio Vascular Diseases से वैश्विक मौत), विश्व हार्ट दिवस लोगों में जागरूकता बढ़ाने और व्यक्तियों, परिवारों, समुदायों और सरकारों को अब इसे रोकने के लिए मुहिम करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण वैश्विक मंच प्रदान करता है। हमें एक साथ मिलकर Cardio Vascular Diseases से होने वाली असामयिक मौतों को कम करना है |और हर जगह के लोग को अब,’ बेहतर, हृदय-स्वस्थ जीवन जीने के लिये उनको प्रोत्साहित करना है ।
[…] दिवस पर स्लोगन 2018 – Happy World Heart Day Quotes in Hindi 2018 विश्व हृदय दिवस पर स्पीच 2018 – World Heart Day Speech… अनंत चतुर्दशी पर स्टेटस 2018 – Anant Chaturdashi Par […]
[…] जयंती पर स्पीच इन हिंदी, World Heart Day Speech in Hindi, World Heart Day Par Essay in Hindi 2018, शिक्षक दिवस बधाई सन्देश – Teachers Day Wishes in […]